पत्रकारों के लिए भूखंड की मांग को लेकर जार ने आयुक्त व कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बीकानेर। पत्रकारों को आवास के लिए भूमि आवंटन के संबंध में राजस्थान पत्रकार संघ (जार) बीकानेर इकाई के जिलाध्यक्ष राजेश ओझा के नेतृत्व में पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वंचित रहे पत्रकारों को आवासीय भूखंड देने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। अध्यक्ष राजेश ओझा ने बताया कि राज्य सरकार ने पत्रकारों के प्रति सह्रदयता रखते हुए भूखंड देने की योजना जारी कर दी है। बीकानेर में अब तक कई पत्रकारों को भूमि नहीं मिल पाई है। बड़ी संख्या में ऐसे पत्रकार हैं, जिनकी आजीविका पूरी तरह पत्रकारिता पर निर्भर है। ऐसे में बीकानेर के पत्रकारों को भी भूखंड की आवश्यकता है। ज्ञापन देने वालों में महासचिव अजीज भुट्टा, कोषाध्यक्ष गिरीश श्रीमाली, उपाध्यक्ष बलजीत गिल, प्रवक्ता व प्रचार मंत्री नारायण उपाध्याय, सचिव जीतू बीकानेरी, आईटी सेल से संजय स्वामी, कार्यकारिणी सदस्य अजीम भुट्टा एवं गणेश सेवग आदि पत्रकार शामिल रहे।