नाकाबंदी के दौरान पिकअप में मिले लाखों रुपए

विधानसभा चुनाव में रुपए और शराब का दुरुपयोग रोकने के लिए पुलिस अभी से एक्टिव मोड पर है। बज्जू में एक पिक अप गाड़ी से चार लाख 89 हजार रुपए जब्त किए गए। ये रुपए कहां और क्यों ले जा रहे हैं, इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। पुलिस के अनुसार पुलिस थाना बज्जु की नाकाबंदी के दौरान प्रभावी कार्रवाई की गई। विधानसभा चुनाव के कारण जगह-जगह नाकाबंदी की जा रही है। इसी दौरान बज्जू पुलिस व फ्लाइंग टीम ने 4 लाख 89 हजार रुपये जब्त किए।

इस मामले की जांच की जा रही है। बज्जू थाने के थानाधिकारी अपनी टीम के साथ मंगलवार को गश्त पर थे। एफएसटी टीम इंचार्ज इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गणेश प्रसाद प्रजापत के साथ संयुक्त नाकाबन्दी की गई। इस दौरान पिकअप गाड़ी को रुकवाकर चैक किया गया। गाड़ी में 4 लाख 89 हजार रुपये मिले। पिकअप चालक गणेशाराम पुत्र रामनारायण जाति जाट उम्र 40 वर्ष निवासी नोखा से इन रुपयों के बारे में पूछताछ की गई लेकिन रुपयों के सम्बन्ध में कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया। रुपये किसी अपराध से सम्बन्धित व संदिग्ध होने पर जब्त किये गये। उक्त राशि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में अवैध रुप से काम में लिये जाने की सम्भावना होने पर संदिग्ध प्रतीत हो रही है। ऐसे में इन रुपयों को जांच के लिए रखा गया है। पुलिस अब छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।