इंस्टाग्राम आईडी पर फोटो-वीडियो अपलोड कर अश्लील कंटेट जोडऩे की शिकायत, विफा ने एसपी को दिया ज्ञापन
बीकानेर। विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के बैनर तले राष्ट्रीय सचिव जोन प्रभारी भंवर पुरोहित एवं प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत के नेतृत्व में एसपी कावेन्द्र सागर को ज्ञापन सौप कर सोशल मीडिया पर मातृशक्ति की निजता हनन करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। विफा युवा जिलाध्यक्ष पंकज पीपलवा व महामंत्री दिनेश ओझा ने बताया कि इंस्टाग्राम पर अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा@Auntylover|zy{7546 नाम से एक एकाउंट संचालित है जिसमें ये राह चलती उम्रदराज महिलाओं एवं नव युवतियों विवाहिताओं के वीडियो बनाकर उसमें अश्लील गाना लगाकर वायरल कर बीकानेर शहर की मातृशक्ति की निजता का हनन कर रहे हैं।
जिला महामंत्री नवनीत पारीक ने बताया कि उपरोक्त इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड वीडियो में बीकानेर शहर एवं श्रीगंगानगर शहर के मुख्य बाज़ारों, मोहल्लों की लोकेशन साफ़ नजऱ आ रही है। विफ़ा युवा उपाध्यक्ष प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में आईटी उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा, गौरीशंकर जोशी, विपुल व्यास, दिनेश व्यास, गोकुल पारीक, केशव आचार्य, विवेक ओझा, भरत ओझा, दीपक ओझा, लखनलाल गौड़, राम जोशी, विजय ओझा सहित विफा युवा प्रकोष्ठ के सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।