राजस्थान में पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता, बीकानेर में हो सकती है ये कीमत
जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार ने प्रदेश की जनता की बड़ी सौगात दी है। राजस्थान में पेट्रोल और डीजल से 2 प्रतिशत वेट कम किया गया है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने केबिनेट के फैसले के बारे में बताया कि प्रदेश की जनता को मंहगाई से राहत देने के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 2 प्रतिशत वेट कर करने के फैसला लिया है। इससे प्रदेश में पेट्रोल 1 रुपए 40 पैसे से 5 रुपए 30 पैसे तक सस्ता होगा और डीजल 1 रुपए 34 पैसे से 4 रुपए 85 पैसे तक सस्ता होगा। उन्होंने बताया कि घटी दरें शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगी।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग थे, उस विसंगति को दूर करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।
बीकानेर में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने के बाद पेट्रोल की कीमत में करीब 3 रुपए की कमी आने की उम्मीद की जा रही है। वहीं डीजल की दरों में भी एक से 2 रुपए के बीच कमी आएगी। करीब एक साल दस महीने बाद बदली इस कीमत का असर अब शुक्रवार सुबह से देखने को मिलेगा।