अनुमति के बिना कार्मिक नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय
बीकानेर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रथम प्रशिक्षण जल्द ही दिए जाने के मद्देनजर सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने अधीन कार्यरत किसी भी कार्मिक को जिला निर्वाचन अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय छोडऩे की अनुमति नहीं देंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवठिया ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण एवं ड्यूटी आदेशों की पालना के लिए प्रत्येक संबंधित कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा तथा यहां नियुक्त किए गए कार्मिकों की सूचना संबंधित तहसील कार्यालय को भिजवाई जाएगी । कंट्रोल रूम राजकीय अवकाश के दौरान भी कार्यरत रहेगा।