खेजड़ी कटाई के विरोध में बीकानेर रहा बंद
बीकानेर। सोलर कंपनियों की ओर से लगातार खेजड़ी के पेड़ काटने और राज्य सरकार की ओर से कोई नीति नहीं बनाने के विरोध में गुरुवार को बीकानेर बंद सफल रहा। मुख्य मार्गों के साथ ही गली-मोहल्लों की दुकानें भी बंद करवाई गई। शहर के कई प्राइवेट मार्केट भी बंद रखे गए। बिश्नोई महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर बाजार बंद करवाए। हालांकि बंद को व्यापारियों ने भी पूरी तरह से समर्थन दिया। कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिसमें पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने नष्ट हो रहे पर्यावरण को लेकर चिंता जताई और राज्य सरकार को आगाह किया कि सरकार समय रहते उचित कदम उठाए अन्यथा आंदोलन को तेज किया जाएगा।
बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रही तथा चाय की दुकानों सहित गलियों आदि में इक्की-दुक्की दुकानें खुली रहीं। हालांकि शाम होने के साथ ही कुछेक होटल व रेस्टोरेंट भी खुलने शुरू हो गए थे। गंगाशहर, भीनासर, पवनपुरी में मार्केट बंद रहा। दाऊजी मंदिर से सार्दुल सिंह सर्किल तक दुकानें पूरी तरह बंद रही। इसके अलावा जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, रानी बाजार, स्टेशन रोड, पंचशती सर्किल, जयनारायण व्यास कॉलोनी आदि के बाजार बंद रहे।
लॉरेंस बिश्नोई फोटो लगा बैनर घूमता रहा प्रदर्शन में
बीकानेर बंद के दौरान एक अजीब नजारा भी देखने को मिला। जब बंद के बीच एक पोस्टर ऐसा भी देखने को मिला जिस पर लॉरेंस बिश्नोई का फोटो लगा हुआ था, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। खेजड़ी बचाओ आंदोलन के दौरान कुछ लोग लॉरेंस बिश्नोई का फोटो लगा बैनर लेकर पहुंचे। इसके ऊपर ‘जीव बचाओ पर्यावरण बचाओंÓ का संदेश भी लिखा है। इस दौरान भारी पुलिस भी थी, इसलिए पुलिस के बीच लॉरेंस बिश्नोई का फोटो लगा पोस्टर चर्चा में आ गया है।