पीबीएम में इन चार स्थानों पर शुरू की शीतल जल सेवा… देखें वीडियो
बीकानेर। भीषण गर्मी में परपीड़ा को समझना और निरन्तर शीतल जल की व्यवस्था सुचारू रखना श्रेष्ठ पुण्य कार्य है। यह बात संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बुधवार को श्रीकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा संचालित शीतल जल कैम्पर व्यवस्था के शुभारम्भ अवसर पर कही। डॉ. नीरज के.पवन ने कहा कि कैंसर पीडि़तों व उनके परिजनों के लिए संचालित रैन-बसेरे के संचालन के साथ ही शीतल जल सेवा देना प्रत्यक्ष रूप से नारायण सेवा है।
श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि विगत 15 वर्षों से निरन्तर सेवा कार्य में संस्थान की सहभागिता रही है। अध्यक्ष सोनी ने बताया कि पूरे बारह माह तक पीबीएम परिसर में जल सेवा संचालित रहती है, लेकिन गर्मी के मौसम लगभग सभी विभागों के आगे भी जल सेवा शुरू कर दी जाती है। इसी क्रम में बुधवार को पीबीएम परिसर में चार स्थानों मर्दाना अस्पताल के समक्ष, कैंसर हॉस्पिटल, ट्रोमा सेंटर व न्यू जनाना अस्पताल के सामने शीतल शीतल जल सेवा का शुभारम्भ किया गया।
संस्थान के संजय लावट ने बताया कि सेवा के इस कार्य में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, ट्रोमा सेंटर विभागध्यक्ष डॉ. बीएल खजोटिया, सीओ सदर शालिनी बजाज, धीरज बजाज एवं समाजसेवी सुरेन्द्र धारणिया का मुख्य आतिथ्य रहा। ट्रोमा सेंटर में शीतल जल सेवा शुभारम्भ सीओ सदर शालिनी बजाज ने करते हुए कहा कि पीडि़तजनों की इस स्थली पर शीतल जल सेवा प्रारंभ करके श्रीकृष्ण सेवा संस्थान वाकई राहतभरा कार्य कर रही है। संस्था के भैरुलाल मौसूण ने बताया कि मर्दाना अस्पताल के सामने 600 कैम्पर, कैंसर हॉस्पिटल के सामने 180 तथा ट्रोमा सेंटर हेतु 200 कैम्पर की व्यवस्था की गई। संस्थान अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी द्वारा अतिथियों को श्रीराम मंदिर मॉडल भेंट कर अभिनन्दन किया गया। सेवा के इस कार्य में मनीष लाम्बा, कैलाश डांवर, मांगीलाल कूकरा, महावीर मौसूण, मथुराराम डांवर, राधेश्याम कड़ेल, चंद्रसिंह चौहान, बाबूलाल मांडण, शिवशंकर मौसूण, विष्णु मौसूण, कृष्ण कुमार डांवर, जानकीरमण मौसूण आदि की प्रमुख सहभागिता रही