पीबीएम में मांगी बधाई या मिठाई तो होगी सख्त कार्रवाई
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के गाइनी वार्ड में बच्चा पैदा होने पर प्रसूता के परिजनों से बधाई स्वरूप रुपए मांगे जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने अस्पताल प्रशासन को ऐसे मामलों को रोकने और ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि इस संबंध में उन्हें मंगलवार को एक शिकायत प्राप्त हुई। इस संबंध में पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ पी.के. सैनी, डॉ. पारूल प्रकाश और नर्बदा को पाबंद किया कि वे अस्पताल में होने वाली ऐसी घटनाओं के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें।
उन्होंने निर्देशित किया कि अस्पताल के किसी भी प्रतिनिधि के विरूद्ध परिजनों से बधाई या मिठाई मांगने का प्रकरण मिले तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि परिजन स्वंय भी अपनी खुशी से किसी कार्मिक को बधाई स्वरूप उपहार या रुपए दे तो कार्मिक इसको लेने से इंकार करें। उन्हें यह शिकायत बीकानेर जन चेतना मंच के नवरतन व्यास और चोरू लाल सुथार की ओर से प्राप्त हुई। संभागीय आयुक्त ने इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कहा कि अस्पताल कार्मिक पूर्ण निष्ठा के साथ अपना कार्य संपादित करे तथा मानवीयता का भाव कायम रखते हुए मरीज एवं उनके परिजनों को यथासंभव सहायता प्रदान करें।