पवार ने तख्ता पलटा, चाचा शरद पवार को हटाया
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में जारी वर्चस्व की लड़ाई में एक नया मोड़ आ गया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार को भतीजे अजित पवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया है और खुद पार्टी के नए मुखिया बन गए हैं। अजित पवार खेमे की तरफ से चुनाव आयोग को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई एनसीपी नेताओं (अजित पवार गुट) की बैठक में सर्वसम्मति से अजित दादा को एनसीपी का अध्यक्ष चुना गया है। शरद पवार ने गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। चुनाव आयोग के समक्ष दायर याचिका में अजित पवार गुट ने दावा किया कि 30 जून को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी।
बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया कि पार्टी लोगों के कल्याण के अपने उद्देश्यों से भटक रही है और इसलिए उन्होंने शरद पवार को एनसीपी अध्यक्ष के पद से हटाने का फैसला किया।