पुण्यस्मृति में स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना सर्वश्रेष्ठ सेवा : डॉ. आरपी अग्रवाल
श्रीमती किशनी देवी पूनमचंद सुथार मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित विशाल नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर आयोजित
सैकड़ों को मिला नि:शुल्क जांच व परामर्श का लाभ
बीकानेर। ‘पहला सुख निरोगी काया’ होता है तथा पूर्वजों की पुण्यस्मृति में स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना सर्वश्रेष्ठ सेवा होती है। यह उद्गार डॉ. आरपी अग्रवाल ने श्रीमती किशनी देवी पूनमचंद सुथार मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित विशाल नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। शिविर आयोजन से जुड़े मैनेजर सचिन सुथार ने बताया कि नई सब्जी मंडी के पास, शिव धर्मकांटे के पास वाली गली, ओमनगर पूगल रोड में आयोजित शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा करीब 500 से अधिक लोगों को नि:शुल्क परामर्श तथा निशुल्क बीपी, शुगर, ईसीजी एवं अन्य जांचें की गई।
डॉ. जयकिशन सुथार द्वारा अपने दादा-दादी श्रीमती किशनी देवी-पूनमचंद सुथार की पुण्य स्मृति में लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से उक्त शिविर का आयोजन किया। शिविर में कर्मचारी नेता महेश व्यास, डॉ. आरपी अग्रवाल, डॉ. तनवीर मालावत, डॉ. जीएस विजय एवं डॉ. आरएन विजय का मुख्य आतिथ्य रहा। नर्सिंग ऑफिसर श्रवण जाट चाडी ने बताया कि शिविर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक समय के लिए आयोजित किया गया था, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शाम 6 बजे तक शिविर में चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
शिवदयाल सुथार, गोविंदराम सुथार व परमेश्वर सुथार ने बताया कि शिविर में बीकानेर के जाने-माने कार्डियोवैस्कुलर सर्जन डॉ. जयकिशन सुथार, डॉ गिरीश तंवर (वरिष्ठ दर्द रोग एवं कार्डिकएनेस्थेटिक विशेषज्ञ), डॉ गौरव माथुर (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ अशोक कुमार सोखल (गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. अखिलेश शेखावत (जनरल सर्जन), डॉ. इमरान पठान (स्किन प्लास्टिक सर्जन विशेषज्ञ), डॉ अमिताभ सुथार (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. निशांत वर्मा (गैस्ट्रो-एंट्रोलॉजी रोग विशेषज्ञ), डॉ मीनाक्षी पुरोहित (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. राजकुमार कल्ला (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ.जेसनाथ जाखड़ (दंत रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. सागर पंचारिया (फिजियोथैरेपिस्ट) शिविर में सेवाएं प्रदान की। मैनेजर सचिन सुथार ने बताया कि समय-समय पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर सेवा प्रकल्प में सहभागिता जारी रहेगी।