पाकिस्तान ने 3 घंटे के बाद ही तोड़ा सीजफायर , श्रीनगर में धमाके हो रहे

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हो गया। इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। रात 8 बजे से पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की जा रही है। राजौरी में शेलिंग (तोप और मोर्टार) की गई। उधमपुर में ड्रोन से हमला हुआ। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- ये कैसा सीजफायर है।
श्रीनगर में धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान-पंजाब में फिर ब्लैकआउट सीजफायर के ऐलान के बाद जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट रद्द कर दिया था। लेकिन, पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में फायरिंग के बाद फिर से ब्लैकआउट कर दिया गया है। बाड़मेर में दोबारा रेड सायरन बजने लगे और ब्लैक आउट के आदेश दिए गए। बॉर्डर वाले जिलों की बिजली काट दी गई है। लोगों को घर से न निकलने की एडवाइजरी जारी की गई है। बाड़मेर के अलावा जैसलमेर में भी पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। दोनों जगहों पर ब्लैक आउट के आदेश दिए गए हैं। श्रीगंगानगर में भी ब्लैकआउट का आदेश दिया गया है। जम्मू, श्रीनगर में ड्रॉन से हमले।
