ऑपेरशन सिन्दूर से पहले भारतीय सेना ने किया ये संस्कृत ट्वीट

मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने मूलत: आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया। थल सेना के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पब्लिक इन्फोर्मेशन के एक्स हेंडल से सेना ने रात 1:28 बजे 64 सेकंड का एक वीडियों पोस्ट किया, जिस पर लिखा था ‘प्रहराय सन्निहिता:, जयाय प्रशिक्षिता:Ó यह संक्षिप्त लेकिन शक्तिशाली संदेश तुरंत ही ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा और इसने कई लोगों को इसके अर्थ और महत्व के बारे में जानने के लिए उत्सुक कर दिया। इस ट्वीट का अर्थ है : ‘प्रहार के लिए तैयार, विजय के लिए प्रशिक्षितÓ
