शिविर में दिखे बच्चों के संस्कार… देखें वीडियो
संस्कार शिविर समापन कार्यक्रम
बीकानेर। शास्त्री नगर स्थित आरएलजी संस्थान द्वारा विगत सात दिवस से संचालित बच्चों के लिए नि:शुल्क संस्कार शिविर का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आगाज नवनीत सारस्वत, विनय हर्ष, डॉ राकेश रावत, कौशलेश गोस्वामी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
संस्थान अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि शिविर में बच्चों को संस्कारों के महत्व के साथ उनकी रचनात्मकता व क्रियात्मकता बढ़ाने हेतु अन्य कई कक्षाओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें श्लोक उच्चारण डॉ. कपिला स्वामी, कुकिंग प्रियंका सिंह, आर्ट एंड क्राफ्ट नेहा सिंघल, चित्रकला कविता रांका, कढ़ाई प्रवीण शर्मा, वैदिक मैथ्स आरती राठौड़ व हैंडराइटिंग शैली दुग्गल द्वारा सिखाई गई।
कार्यक्रम में बच्चों ने भजन, नृत्य, श्लोक व कविताओं की प्रस्तुति दी। डॉ राकेश रावत ने कहा कि संस्कार का अर्थ शुद्धीकरण, जो तन मन को शुद्ध करें वह संस्कार है। श्लोक प्रतियोगिता में मैत्री जैन प्रथम, मैत्री कोठारी द्वितीय, भूमिका काबरा तृतीय, साक्षी चौहान को सांत्वना पुरस्कार से प्रदान किए गए। संस्थान द्वारा सभी बच्चों को स्टेशनरी किट, कॉपी, बिस्किट व जूस के पैकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में राजेश गुप्ता, ज्योत्सना रावत, डॉ. पूजा अग्रवाल, तनवीर हुसैन लखानी, जय सिंह, डॉ पुष्पा शर्मा, मनीता जैन, श्वेता कोठारी, वीना शर्मा, रतन गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।