छठे प्रतिष्ठा दिवस पर हुआ पंच कल्याणक पूजन, भजनों की बही सरिता
बीकानेर। कोचरों की दादाबाड़ी में गच्छाधिपति आचार्य रत्नाकर सूरिश्वरजी की मूर्ति का छठा प्रतिष्ठा दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। आयोजन से जुड़े जयंतीलाल कोचर ने बताया कि पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजा, भजनों की प्रस्तुति एवं साधर्मिक वात्सल्य का आयोजन किया गया।
विनोद सेठिया एवं कोचर मंडल ने भजनों की प्रस्तुति दी। आयोजन के लाभार्थी ताराचंद सुंदरलाल कोचर परिवार रहे। आयोजन से जुड़े विजय सेठिया ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व एजीएम एसबीआई बैंक आईसी बच्छावत, पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका, सुशील कोचर, सुमित कोचर, सुनील कोचर, जितेन्द्र कोचर, सुरेन्द्र कोचर, महावीर कोचर, जिनेन्द्र बैद, घनश्याम शर्मा, मनोज पडि़हार, संदीप बोथरा, जिनेन्द्र सुराना आदि की उपस्थिति रही।