अधिकारियों की कलाकृतियां देख अचंभित हुए सीएम गहलोत .. देखें फोटो
आईएएस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा पेंटिंग व फोटोग्राफी एक्जिबिशन आयोजित
जयपुर। आईएएस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा झालाना डूंगरी के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सिविल सर्विसेज डे पर पेंटिंग व फोटोग्राफी एक्जिबिशन का आयोजन किया गया है। क्यूरेटर हेमा राना ने बताया कि गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत ने भी इस एक्जिबिशन का अवलोकन किया।
कॉर्डिनेटर जसबीर कौर ने बताया कि 19 अप्रेल से शुरू हुई तथा 21 अप्रेल तक यह प्रदर्शनी जारी रहेगी। प्रदर्शनी में कुल 104 आर्ट वक्र्स हैं तथा 19 अधिकारियों ने अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित किया है।
एक्जीबिशन में एसपी मृदुल कच्छावा के फोटोग्राफी की रही धूम
आईएएस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में झुंझुनूं एसपी मृदुल कच्छावा की फोटोग्राफी छाई रही। आपको बता दें एसपी कच्छावा एक दबंग आईपीएस तो हैं ही साथ ही नैच्यूरल फोटोग्राफी में भी सिद्धहस्त हैं। खासतौर पर वाइल्ड फोटोग्राफी एसपी मृदुल का पसंदीदा टास्क रहता है। राजस्थान सहित देश के अनेक स्थानों पर प्रकृति के खूबसूरत नजारों को मृदुल ने अपने कैमरे मे कैद किया है।