नर्सेज ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सामूहिक अवकाश लेकर करेंगे जयपुर कूच
बीकानेर। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज राज्यव्यापी आह्वान पर 10 अगस्त को चोबीसवे दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। 18 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे नर्सेज ने आंदोलन को तेज करते हुए राज्यव्यापी आह्वान पर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विभाग के आला अधिकारियों की हठधर्मिता एवम संवादहीनता के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
आगामी आन्दोलनात्मक गतिविधियों की सूचना सहित 23 अगस्त को सामुहिक अवकाश लेकर जयपुर कूच का ज्ञापन सौंपा गया। संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर संघर्ष संयोजक छोटूराम चौधरी की आगवाई में ट्रॉमा अस्पताल के नर्सेज ने धरना लगाया जिसमे दीनदयाल, गजराज, बसंती सोलंकी, पंकज, विरेंद्र, राजेंद्र साहू, निर्मल, जगदीश कालवा सहित नर्सेज साथियों ने भाग लिया। संघर्ष संयोजक श्रवण वर्मा ने बताया कि सरकार के आला अधिकारी आज 24 दिन बाद भी नर्सेज की सहमति सिद्ध मांगों का साकारात्मक समाधान करने करने की बजाय मुकदर्शक बने हुए हैं जिससे नर्सेज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।