अभी है मौका… बाद में पछताओगे, शिवम् डवलपर्स का सावन ऑफर… देखें वीडियो
बीकानेर। नाल रोड एयरपोर्ट से मात्र 4 किमी दूरी पर स्थित शिवम् रेजीडेंसी ने बीकानेर में पहली बार वीकेंड होम नाम से प्लॉट्स व विला उपलब्ध करवा रही है। शिवम् डवलपर के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि पीढिय़ों से और हर वरिष्ठ व्यक्ति के मुंह से यह सुनते आ रहे हैं कि पहले उस जमीन के भाव मामूली थे और अब लाखों-करोड़ों के हो गए हैं। हकीकत भी है कि जिन जमीनों के भाव पहले हजारों और लाखों में थे अब वही करोड़ों की कीमत में है। आज यही बात शिवम् रेजीडेंसी पर लागू हो रही है मात्र तीन लाख से प्लॉट शुरू हो रहे हैं और निवेश के रूप में मानें या वीकेंड होम के लिए यानि सुकून के पल बिताने के लिए खरीदें दोनों रूप में लम्बे समय के लिए फायदा है। आज साढ़े तीन सौ रुपए स्कै.फीट की कीमत कल हजारों-लाखों में जा सकती है इसकी संभावना आप अपने वरिष्ठजनों, परिजनों अथवा बुजुर्गों से पूछ सकते हो।
तीन मजेदार ऑफर
प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि पट्टेशुदा आवासीय कॉलोनी और सभी विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ अब उक्त भूखंडों हेतु पहला ऑफर साइट विजिट करने पर लक्की ड्रॉ में श्योर गिफ्ट का ऑफर दिया जा रहा है। गिफ्ट में एलईडी टीवी, ज्यूसर मिक्सर, आइरन, लंच बॉक्स सहित ढेरों उपहार लक्की ड्रा में दिए जाएंगे। दूसरा ऑफर भूखंड की एकमुश्त किश्त जमा करवाने पर अविश्वसनीय छूट प्रदान की जा रही है। तीसरा ऑफर केवल 25 प्रतिशत राशि जमा करवाकर बुकिंग करने एवं शेष 75 प्रतिशत राशि 12 किश्तों में जमा करवाने पर जीरो ब्याज दर पर फाइनेन्स किया जाएगा। उक्त तीनों ऑफर मानसून सीजन यानि 15 जुलाई तक ही उपलब्ध रहेंगे। मारु ने बताया कि मात्र तीन लाख रुपए से पट्टेशुदा फ़ार्म हाउस उपलब्ध है। शिवम् डवलपर्स द्वारा शांत और सुकून भरे वातावरण में रहने के लिए मिनी फार्म हाउस प्रोजेक्ट को जबरदस्त उत्साह मिल रहा है। 10 हजार पेड़-पौधों की हरियाली, 24&7 सिक्योरिटी, सीसी टीवी कैमरे, वाईफाई जोन तथा हरे-भरे पार्क मन को प्रफुल्लित करते हैं। क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल, कैफेटेरिया, ओपन थियेटर, ओपन जिम, इनडोर गेम्स, टैनिस कोर्ट, सैल्फी प्वाइंट, रेन डांस, योगा सेंटर आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
शिवम् रेजीडेंसी में विभिन्न साईज के भूखण्ड 1250 वर्गफीट, 1800 वर्गफीट एवं अन्य साईज
में उपलब्ध है तथा कॉलोनी में 30 फुट, 40 फुट और 60 फुट की चौड़ी सड़कें दी गई हैं। कॉलोनी में पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जा चुका है। फार्म हॉऊस के बारे में अधिक जानकारी के लिए 76197 76197 पर सम्पर्क कर सकते हैं।