अब शुरु होगा शीतलहर का दौर, देखें 26 शहरों का तापमान
दिसंबर की शुरुआत में सक्रिय हुए दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन में तेज धूप सर्दी से राहत दे रही है, लेकिन रातें सर्दी का अहसास करा रही है। मौसम विभाग ने माह के अंत तक प्रदेश में शीतलहर का दौर शुरू होने और ठिठुरन वाली सर्दी का असर बढऩे का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में अजमेर, उदयपुर और बीकानेर संभाग में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।
प्रदेश में अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री से. रहा, जिसमें 0.2 डिग्री की गिरावट हुई। इधर, न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री से बढ़कर 11.4 डिग्री से. दर्ज हुआ। इसमें 2 डिग्री की बढ़त हुई। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। 23-24 दिसंबर के दौरान एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के भी आसार रहेंगे।