अब जयपुर पहुंची परवीन गजल
जयपुर। जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला का दावा का है कि वह पाकिस्तान मूल की है। वह यहां तीन साल से थी और अब वह पाकिस्तान जाना चाहती है। वह विस्तारा एयरलायंस के काउंटर पर जाकर पाकिस्तान जाने के लिए पूछताछ कर रही थी। इस बीच का एयरलायंस के कर्मचारियों ने सीआईएसएफ को इसकी जानकारी दी।
फिलहाल महिला को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ ने हिरासत में लिया है। सीआईएसएफ ने पूछताछ के बाद राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया है। महिला से पूछताछ के लिए आईबी, राजस्थान इंटेलीजेंस, बार्डर इंटेलीजेंस के अधिकारी पूछताछ के लिए पहुंच गए हैं।
इस महिला के साथ दो और लोग बताए जा रहें हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब जयपुर एयरपोर्ट से पाकिस्तान के लिए कोई विमान सेवा नहीं है तो फिर वह जयपुर एयरपोर्ट पर जाने के लिए क्यों पहुंची? दूसरी सबसे बड़ी बात जब उसके पास कोई कागजात नहीं थे तो उसकी यह पहचान कैसे हुई?