अब एबुलेंस से पहले पहुंचेगी पुलिस
जयपुर। आमजन की समस्याओं को दूर करने के लिए अब लोगों की मदद के लिए 108 एबुलेंस की तरह पुलिस भी काम करेगी। आम लोगों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस विभाग में 500 मोबाइल यूनिट्स का गठन करने की स्वीकृति दी है। इस निर्णय से पुलिस की दक्षता और कार्यक्षमता बढ़ेगी।
लोगों को राहत जल्दी मिले इसके लिए यूनिट को 100 और 112 नम्बर से जोड़ा जाएगा। अगर किसी व्यक्ति को मदद की जरूरत है और कोई व्यक्ति पुलिस कंट्रोल रुम में फोन करता है तो तत्काल प्रभाव से मोबाइल यूनिट एक्टिव हो जाएगी। यूनिट में एक हैड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल तैनात होंगे जो फोन आते ही घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्पोंस करेंगे। इससे आमजन की समस्याओं का निराकरण होगा बल्कि मोबाइल यूनिट्स के गठन से पुलिस पेट्रोलिंग बढऩे के साथ साथ आपराधिक घटनाओं में भी कमी आएगी। इन यूनिट्स के गठन के लिए 500 वाहन दिए जाएंगे। जिनके संचालन पर वर्ष 2023-24 में लगभग 60 करोड़ रूपए खर्च होंगे।