बीकानेर में अब 458 हुए हिस्ट्रीशीटर, इस साल 10 और बढ़े
बीकानेर. शहर में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस का डंडा चलने लगा है। जिला पुलिस ने कोटगेट थाने के चार और आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। चारों बदमाशों पर मारपीट, जानलेवा हमला, लूटपाट, धमकाने, रंगदारी मांगने एवं फायरिंग करने के मामले दर्ज हैं। इन बदमाशों की डोजियर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) हरीशंकर, सीओ सिटी दीपचंद एवं कोटगेट एसएचओ गोविन्द सिंह चारण के नेतृत्व में तैयार की गई थी।
सभी अव्वल दर्जे के बदमाश एएसपी ने बताया कि छींपों का मोहल्ला निवासी आवेश खान (28) पुत्र गुलाम मुस्तफा, पंचमुखा हनुमान मंदिर निवासी धनराज (32) पुत्र सत्यनारायण माली, रानीबाजार निवासी रामचन्द्र (40) पुत्र लेखराम एवं चौतीना कुआं निवासी रवि (35) पुत्र लक्ष्मीनारायण मोदी आदतन अपराधी है। इनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। यह अव्वल दर्जे के बदमाश हैं। चारों आए दिन मारपीट, व्यापारियों को धमकाने जैसी वारदातें करते रहते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) हरीशंकर ने बताया कि चार नए बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खुलने से जिले में हिस्ट्रीशीटरों की संख्या 458 हो गई है। पिछले साल 22 और इस साल अब तक 10 आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है। जिले में अब 295 सक्रिय बदमाशों की डोजियर तैयार की जा चुकी है।