नोट लेन-देन में कर रहे आनाकानी, घरों में फूटे गल्ले
बीकानेर। दो हजार के नोट के लेन-देन को लेकर बीकानेर में अनेक स्थानों पर आनाकानी देखी जा रही है। कुछ परचून की दुकानों, हॉस्पिटल्स, प्राइवेट क्लिीनिक, जनरल स्टोर्स सहित कई ऐसे स्थानों पर दो हजार का नोट लेने से एकबारगी तो मना किया जाता है, बाद में दबाव दिए जाने पर नोट का लेन-देन कर रहे हैं। कुछ स्थानों पर तो स्पष्ट रूप से दो हजार का नोट लेने से मना करते देखा गया है। दो हजार का नोट बंद होना चर्चा का तो विषय बना ही है साथ ही बैंकों, पोस्टऑफिस, एलआईसी, आयकर, बिक्रीकर विभाग सहित अनेक स्थानों पर रुकी पेमेंट भी अब दो हजार रुपए के नोट में आने लगी है। स्कूलों की फीस, एडमिशन में भी दो हजार के नोट दिए जाने लगे हैं। खास बात तो यह भी है कि घर में गृहिणियों द्वारा जमा किए गए दो हजार के नोट भी बाहर निकल आए हैं वहीं बचत गुल्लक भी समय से पहले फोड़कर उनमें से दो हजार के नोट निकाल लिए गए हैं।
2000 का नोट लेने से मना नहीं कर सकते दुकानदार…
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया है। इसके साथ ही इनको बैंकों में जमा करवाने का आदेश दे दिया है। इस फैसले को लेकर कई विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। 2000 रुपए के नोट बंद होने पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांतदास की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। शक्तिकांत दास ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं स्पष्ट करता हूं और फिर से जोर देता हूं कि यह रिजर्व बैंक के मुद्रा प्रबंधन संचालन का एक हिस्सा है। 2000 रुपए के नोट को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।
किसी भी दुकान पर जाकर आप इस नोट से आसानी से सामान खरीद सकते हैं क्योंकि कोई भी दुकानदार इस नोट को लेने से मना नहीं कर सकता। 2000 रुपए के नोट को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। बैंक में तो आप 2000 का नोट बदल ही सकते हैं। शक्तिकांत दास का कहना है कि नोट बदलने के लिए आपके पास काफी समय है। इसलिए यह जरूरी है कि आप लोग नोट बदलने में किसी तरह की अफरातफरी न करें। अगर कोई परेशानी आती है तो आरबीआई उसे सुनेगा। पुराने नोट बदलने के लिए लगाई पाबंदी के तहत किसी तरह की दिक्कत जनता को नहीं होने दी जाएगी। गवर्नर शक्तिकांत दास ने मीडिया से कहा कि लंबे समय से, रिजर्व बैंक एक स्वच्छ नोट नीति का पालन कर रहा है। समय-समय पर आरबीआई एक विशेष श्रृंखला के नोटों को वापस लेता है और नए नोट जारी करता है। उन्होंने आगे कहा कि हम 2000 रुपये के नोटों को संचलन से वापस ले रहे हैं लेकिन वे कानूनी निविदा के रूप में जारी हैं।