उधार के पैसे नहीं चुकाने पर युवक के हाथ-पैर तोड़े

बीकानेर। बीकानेर के नया शहर थाना क्षेत्र के मोहल्ला चूनगरान में मंगलवार रात करीब 8.30 बजे एक युवक के साथ 5 नकाबपोशों ने बेहरमी से मारपीट की। पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामला पैसों के लेनदेन का बताया जा रहा है। नया शहर थानाधिकारी विक्रम तिवारी ने बताया कि थाना इलाके में उधार के रुपए नहीं देने पर एक युवक के साथ मारपीट की गई। कुछ युवकों ने मिलकर लाठी-सरियों से पिटाई की।
जिससे युवक बजरंग मोदी के हाथ-पैर टूट गए। घटना का वीडियो शेयर होने के बाद से पुलिस कार्रवाई कर रही है। पीडि़त बजरंग मोदी की ओर से नया शहर थाने में साजिद भुट्टा, माजिद अली भुट्टा सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पीडि़त पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है, जिससे इलाके के लोगों में रोष फैल गया। फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
