लाइसेंस नहीं मिलने पर गाड़ी होगी सीज
बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना रिपोर्ट समय पर नहीं प्रस्तुत करने की स्थिति में सम्बंधित एंजेसी के प्रभारी के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सड़क सुरक्षा समिति की बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने राजमार्गों पर सड़क सुरक्षा के सम्बंध में कैट आइज लगाने, अवैध कट बंद करने, हेलमेट व सीट बेल्ट जांच, बसों की ओवरस्पीडिंग रोकने के लिए स्पीड गर्वनर की नियमित जांच, नेत्र जांच शिविर लगाने सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
राजमार्गों पर स्थित ढाबों के किनारे अगले 15 दिनों में साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि इसके सत्यापन के लिए संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि बिना लाइसेंस स्कूली बच्चे वाहन ना चलाएं, इसके लिए स्कूलों के बाहर सख्ती से जांच की जाए और गाडिय़ां सीज करें। परिवहन और ट्रैफिक पुलिस को इस सम्बंध में टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। टैक्सी, ऑटो रिक्शा की पार्किंग व्यवस्था व स्टेण्ड के लिए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने निगम, यूआईटी और ट्रैफिक पुलिस को कमेटी बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिस एंजेसी की सड़क है उसे साफ सुथरा और अतिक्रमण मुक्त बनाने की जिम्मेदारी सम्बंधित की है। यदि सड़क किनारे अतिक्रमण, ठेले इत्यादि मिलते हैं तो सम्बंधित प्रभारी अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मुकेश गुप्ता, डीटीओ भारती नैथानी, ट्रैफिक प्रभारी रमेश सर्वटे सहित एनएच और एनएचएआई के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।