ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली, बिशनाराम सियाग ने दी आंदोलन की चेतावनी
बीकानेर। जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने मुख्य अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को पत्र लिखकर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही अघोषित कटौती को बंद कर निर्बाध व नियमित बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है। सियाग ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से बिजली सप्लाई होने से भीषण गर्मी में आमजन बीमार हो रहे हैं, साथ ही आम आदमी और पशुओं के पीने के पानी की कीमत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि लू और तपघात की वजह से आमजन परेशान है। इसी प्रकार पीने पानी की किल्लत भी बनी हुई है। महंगे दामों में पानी के टैंकर खरीद कर जल व्यवस्था करने को मजबूर है। सियाग ने ज्ञापन में मांग की है कि अति शीघ्र नियमित बिजली सप्लाई दी जाए, अन्यथा आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।