नहीं रहे आईटी विशेषज्ञ विकास आचार्य
बीकानेर। बीकानेर शहर से निकल कर अहमदाबाद में अपनी आईटी कंपनी के माध्यम से बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों, राजनीतिक व्यक्तियों, सहित विभिन्न कॉर्पोरेट जगत की नामी कंपनीयों के लिए आईटी क्षेत्र में रीड की हड्डी रहे विकास आचार्य का सोमवार को अहमदाबाद में हार्ट अटैक आने से 33 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया। आचार्य स्मृतिशेष साहित्यकार गौरीशंकर आचार्य के स्मृतिशेष रवि आचार्य के पुत्र हंै।
कम आयु में ही आचार्य ने आईटी जगत में अपना नाम स्थापित कर लिया था। मंगलवार को आचार्य का चौखूंटी स्थित आचार्य समाज के मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार किया गया।