हिंदुओं पर अत्याचार सहन नहीं होगा, बंगाल सरकार बर्खास्त हो : श्रीसरजूदासजी महाराज

विहिप का आक्रोश प्रदर्शन : संत समाज व सामाजिक संगठनों ने दी राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
बीकानेर। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद बीकानेर महानगर ने संत समाज, मातृशक्ति एवं अनेक सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों एवं उनकी नृशंस हत्याओं के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया। इस आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद बीकानेर महानगर अध्यक्ष विजय कोचर ने किया। महानगर अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल में ममता सरकार करवाए जा रहे अत्याचारों, हत्याओं एवं बड़े स्तर पर हिंदू पलायन की कड़े शब्दों में निंदा की। बजरंगदल संयोजक बजरंग तंवर ने युवा बजरंगियों के साथ हाथों में भगवा ध्वज एवं ममता सरकार के विरुद्ध लिखे संदेशों की तख्तियां लेकर पूरे कचहरी परिसर में मार्च किया एवं ममता सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हुए दंगे ममता सरकार की शय पर हो रहे हैं। वहा कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद दयनीय है इसीलिए संत समाज पश्चिम बंगाल में रह रहे हिंदू समाज के समर्थन में सड़कों पर आक्रोश व्यक्त करने निकला है।
केंद्र सरकार इस मुद्दे पर बंगाल सरकार के मनमाने रवैए पर रोक लगाए एवं पश्चिम बंगाल सरकार को तुरंत बर्खास्त करे एवं राज्य की स्थिति सुधारने हेतु वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया गया। महानगर मंत्री राजेंद्र सोनी ने बताया कि प्रदर्शन में राष्ट्रीय संत श्री सरजूदासजी महाराज, विलासनाथजी महाराज, ओमनाथजी, रामपालजी महाराज, जसनाथजी सहित अनेक संतों का प्रदर्शन में सान्निध्य रहा।
