निर्विकल्प फाउण्डेशन : सात देशों के प्रवासियों सहित 15 विभुतियों को ‘बीकानेर गौरव अवार्ड’ से नवाजा
‘बीकानेर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा बीकानेर गौरव अवार्ड’
बीकानेर। निर्विकल्प फाउण्डेशन द्वारा आयोजित तीसरा बीकानेर गौरव अवार्ड समारोह में 15 बीकानेरियों को बीकानेर गौरव अवार्ड से नवाजा गया। निर्विकल्प फाउण्डेशन के निदेशक डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि समारोह में सात देशों के साथ भारत के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले 15 लोगों को बीकानेर गौरव अवार्ड से नवाजा गया। डॉ. श्रीमाली ने बताया कि समारोह में यूके, यूएस, दुबई सहित 7 देशों के अलावा भारत के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले बीकानेर के लोगों को यह सम्मान दिया गया। समारोह में एमजीएसयू के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित, बीकाजी गु्रप के एमडी दीपक अग्रवाल, जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना, संत रामेश्वरानंद महाराज, लोट्स डेयरी के एमडी अविनाश मोदी ने अवार्ड समारोह के प्रथम सत्र के 5 लोगों को बीकानेर गौरव अवार्ड से सम्मानित किया।
दूसरे सत्र में सोलर संगठन के अध्यक्ष अरविन्द रंधवा, बुल पॉवर एनर्जी लिमिटेड के शरददत्ता आचार्य, हॉम साइंस कॉलेज की डीन प्रो. विमला डुकवाल व सीए सोहनलाल बैद ने 5 लोगों को सम्मानित किया। तीसरे सत्र में राजकीय डंूगर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पुरोहित, मोटिवेशनल स्पीकर गोविन्द भादू, समाजसेवी राजेश चूरा, वायदा बाजार विशेषज्ञ पुखराज चौपड़ा, जीवन रक्षा हॉस्पीटल के डॉ. विकास पारीक ने 5 लोगों को बीकानेर गौरव अवार्ड देकर सम्मानित किया। समारोह में सागर पारीक को यंग अचीवर्स अवार्ड तथा गंगाशहर की भैरूदान ईश्वरचंद चौपड़ा ट्रस्ट को सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए वीसी मनोज दीक्षित ने कहा कि यह समारोह बीकानेर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर में विकास के अपार संभावनाएं हैं यदि बीकानेर के प्रवासी इसमें सहयोग कर देवे तो विकास को पंख लग सकते हैं। समारोह में विशिष्ट अतिथि बीकाजी ग्रुप के एमडी दीपक अग्रवाल ने बताया कि यह सम्मान बीकानेर के लोगों का बीकानेर के लोगों द्वारा सम्मान है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए दाता श्री रामेश्वरानंद महाराज ने कहा कि निर्विकल्प फाउण्डेशन के यह प्रकल्प अद्भुत है जो कि बीकानेर के बाहर रहने वाले लोगों को पुन: बीकानेर से जोडऩे का सार्थक प्रयास कर रहा है।
अतिथियों का स्वागत प्रो. हमेन्त दाधीच, उद्यमी अजय सेठिया, हरिशंकर आचार्य, विजय खत्री, मानसिंह नरूका, किशन मोदी, तोलाराम पेड़ीवाल, अशोक प्रजापत, सुनीत गांधी, डॉ. पीएस वोहरा ने किया। कार्यक्रम का संचालन किशोर सिंह राजपुरोहित तथा संजय पुरोहित ने किया तथा आभार दीपक अग्रवाल ने व्यक्त किया।
समारोह में व्यवसायिक जगत से सुनील सारड़ा, अशोक धारीवाल, राजेश बैद, राजेन्द्र पारख, डीसी सुराणा, सुरेश पेड़ीवाल, जुगल राठी, नवीन जैन, मनीष सिपानी, यश चांडक, जयकिशन अग्रवाल, अशोक सुराणा, विनोद गोयल, अंकित बाफना, क्षितिज सेठिया, जय अग्रवाल, ज्योति सुखानी, दिनेश अग्रवाल, हेमन्त शेेखानी जैन, मुरलीमनोहर पंवार, कीर्तिमान लोढ़ा, अनुज मित्तल, शिक्षा जगत से राहुल यादव, मनोज बजाज, भूपेन्द्र मिढ्ढा, डॉ. शिशिर शर्मा, मनोज शर्मा, सोमेश स्वामी, अमित, अरूण, कुलदीप शर्मा, चिराग परमार, डॉ. शिल्पा मोहता, सीमा पुरोहित, एसके जोशी, फादर साजू, विपिन लढ्ढा, डॉ, सीएन श्रीमाली, विजय चांडक, मीडिया जगत से दिनेश स्वामी, लक्ष्मण राघव, रौनक व्यास, श्याम मारू, बृजमोहन रामावत, चिकित्सा जगत से डॉ. बाबूलाल स्वामी, डॉ. सुनील हर्ष, डॉ. वत्सला गुप्ता, डॉ. बाबूलाल स्वामी, डॉ. अंशुल गुप्ता, सामाजिक क्षेत्र के लक्ष्मण मोदी, गोपाल जोशी, राहुल जादूसंगत, ज्योति, किशन, सीए अभिनव बैद, सीए दीपक, सीएस नितेश रंगा, राजकीय सेवा से करनाराम सहित बीकानेर के विभिन्न वर्गो के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह में निर्विकल्प फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया वहीं कार्यक्रम में बीकानेर गौरव अवार्ड के प्रथम समारोह में गौरव अवार्ड प्राप्त करने वाले रामेश्वर व्यास भी शामिल रहे।
ये रहे सहयोगी : समारोह में सहयोग करने वाले बीकाजी के एमडी दीपक अग्रवाल, मारवाड़ हॉस्पीटल के शिव अरोड़ा, बुल पॉवर के शरद आचार्य, विनोद एग्रो लिमिटेड के अंकित बाफना, लोट्स डेयरी के एमडी अविनाश मोदी, झकास ब्रांड के जय अग्रवाल, एमएए गु्रप के किशन मोदी, गोविन्द भादू, बीबीएस स्कूल के मैनेजर फादर साजू, सिंथेसिस के डायरेक्टर मनोज बजाज, पिन्टू राठी, मीडिया बर्ड के अक्षय आचार्य, राम स्टूडियो के राम पाणेचा, डॉ. विकास पारीक को मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम अध्यक्ष ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इनको मिला बीकानेर गौरव अवार्ड
लंदन से पधारी युवा उद्यमी व राजनैतिक व सामजिक कार्यकर्ता संजना करनाणी, होलोफलेक्स लिमिटेड के चैयरेमन दौलत सुराणा, अमेरिका के डयूश बैंक के निदेशक पंकज ओझा, पंजाब नेशनल बैंक मुख्य सूचना अधिकारी हेमन्त वर्मा, ब्यावर जिला कलेक्टर डॉ. महेन्द्र खडग़ावत, दुबई से पधारे मैना के उपाध्यक्ष अनिरूद्व शर्मा, बाली से पधारे स्वामी विवेकानंद संस्कृति केन्द्र के निदेशक नवीन मेघवाल, रक्षा पाइप्स के प्रबन्ध निदेशक संजय सांड, यूएएस से पधारे यूनिवर्सिटी ऑफ कैलोफार्निया के प्रोफेसर डॉ. अरूण श्रीवास्तव, श्री करणी फैबकॉम लिमिटेड के निदेशक राधेश्याम डागा, कैलोफार्निया से पधारे नासा के युवा वैज्ञानिक श्रेयांस दफ्तरी, लंदन की कीन्स कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. सविता आसोपा, सीन-अनसीन की फाउण्डर ज्योति कटारिया, अमेरिका की एबोट में कार्यरत आरएनडी के निदेशक सुरेश राजपुरोहित, मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की डीन सीएस मोनिका गोयल को बीकानेर गौरव अवार्ड से नवाजा गया और डेलायॉट के सॉफ्टवेयर इंजीनियर सागर पारीक को यंग अचीर्वस अवार्ड दिया तथा समाजसेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली गंगाशहर की भैरूदान ईश्वरचंद चौपड़ा ट्रस्ट को सम्मानित किया गया।