निर्विकल्प फाउण्डेशन की वेबसाइट लांच, अग्रवाल ने कहा- प्रवासी बीकानेरी को मातृभूमि से जोडऩा सराहनीय कार्य
बीकानेर। निर्विकल्प फाउण्डेशन की वेबसाइट की लाँचिंग हल्दीराम ग्रुप के चैयरमेन मनोहर अग्रवाल और बीकाजी ग्रुप के चैयरेमन शिवरतन अग्रवाल द्वारा होटल मंगलम में किया गया। निर्विकल्प फाउण्डेशन के निदेशक डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि निर्विकल्प फाउण्डेशन के कार्यो की जानकारी ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध हो सके इसलिए इस वेबसाइट का निर्माण किया गया है। हल्दीराम ग्रुप के चैयरमेन मनोहर अग्रवाल ने कहा कि यह सुखद बात है कि निर्विकल्प द्वारा बीकानेर के बाहर रहने वाले लोगों को बीकानेर से जोड़कर बीकानेर के विकास कार्यो में सहयोग लिया जा रहा है। वेबसाइट की शुरूआत होने से देश-विदेश में रहने वाले बीकानेर के लोगों को आसानी से जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। बीकाजी गु्रप के चैयरमेन शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि निर्विकल्प फाउण्डेशन बीकानेर के बाहर रहने वाले लोगों को बीकानेर आमंत्रित कर बीकानेर गौरव अवार्ड से उनका सम्मान करने का जो कार्य करते है वो काफी सराहनीय है।
समारोह में जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना, मोटिवेशन स्पीकर गोविन्द भादू, होम साइंस कॉलेज की डीन प्रो. विमला डुकवाल, बीबीएस स्कूल के प्राचार्य फादर संदीप थॉमस, एमएम गु्रप के एमडी किशन मोदी, वायदा बाजार विशेषज्ञ पुखराज चौपड़ा, सिंथेसिस के डायरेक्टर मनोज बजाज, रेडक्रास सोसायटी के सचिव विजय खत्री, उद्योगपति व सीए सोाहनलाल बैद, उद्योगपति भारत भूषण गर्ग, डॉ, मनोज शर्मा, मीडिया बर्ड के अक्षय आचार्य, युवा उद्योगपति रघुवीर झंवर, सीए अभिनव बैद, एस्किन कम्पनी के डायरेक्टर कीर्तिमान लोढ़ा, आईटी विशेषज्ञ प्रशांत जोशी, मितेश खत्री, शिक्षक साचू सर, सुनील शर्मा, एडवोकेट रणवीर सिंह, संदीप शर्मा, विज्ञान शिक्षिका डॉ. सुनीता गुर्जर, कलाकार राम भादाणी, सीएमसी के निदेशक अरूण व्यास, बेवसोल के निदेशक अमित व्यास, युवा उद्योगपति सुरेश पेडीवाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुनील सारड़ा, इंग्लिश गुरू किशोार सिंह राजपुरोहित, उद्याोगपति रमेश अग्रवाल, किशनलाल ज्वैलर्स के एमडी शिवकुमार सोनी, लोट्स डेयरी के सुनीलम् पुरोहित, विंग्स स्कूल के निदेशक सोमेश स्वामी, पत्रकार बृजमोहन रामावत, बैंकर्स रामविलास भादू, डॉ, कन्हैया सर, उद्योगपति दिनेश बिश्नोई, उद्योगपति किशन प्रजापत, शिक्षक दीपक लढ्ढा, उद्घोषक संजय पुरोहित, चन्द्रकला ब्रोकिंग के निदेशक सुमति सुराणा सहित विभिन्न वर्गो के लोग समारोह के साक्षी बने। कार्यक्रम की शुरुआत में निर्विकल्प फाउण्डेशन के बोर्ड मेम्बर और मोटिवेशन स्पीकर गोविन्द भादू ने सभी का स्वागत किया वहीं कार्यक्रम के अंत में संजय पुरोहित व डॉ. विमला डुकवाल ने सभी का धन्यवाद किया।