रैन-बसेरे में खाटूश्याम का जन्मोत्सव मनाया, बैंक महाप्रबंधक सोनी की 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर हुए सेवा कार्य
बीकानेर। सेवा कार्यों के साथ मनाया गया कोई भी विशेष अवसर उस दिवस को सार्थक बनाता है। यह बात श्रीकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा कैंसर पीडि़तों के लिए संचालित रैन-बसेरे में अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी ने कही। मंगलवार शाम को बैंक ऑफ बड़ौदा के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक राधाकिशन-पाना देवी सोनी के वैवाहिक जीवन की 50वीं वर्षगांठ पर रैन बसेरे में सेवा कार्य किए गए। अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि खाटू श्याम का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया।
राधाकिशन सोनी, पाना देवी, सुरेन्द्र मौसूण, नरेन्द्र मौसूण, विष्णु मौसूण ने सर्वप्रथम आरती की और रैन-बसेरे में सैकड़ों जनों को प्रसादी का वितरण किया। इस अवसर पर रैन बसेरे में उपस्थित कैंसर पीडि़तों को उनकी मनपसंद व उनकी सेहत के अनुसार ज्यूस, फ्रूट आदि प्रदान किए गए। इस दौरान सोनी दम्पती का संस्थान के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनन्दन किया गया। संस्थान के संजय लावट ने बताया कि सर्दी की दस्तक के साथ ही रैन-बसेरे में मरीजों व परिजनों की संख्या काफी बढ़ गई है। भैरुलाल मौसूण ने बताया कि दिवाली की छुट्टियों के बाद मरीजों का आवागमन अधिक होने लगा है। इसी अनुरूप अतिरिक्त मैटिंग, रजाई, बिस्तर की व्यवस्था भी सुचारू की गई है।