चातुर्मास तप के बाद रैन बसेरे में सेवा कार्य कर स्वर्णकार दम्पती ने मनाई वैवाहिक वर्षगांठ….देखें वीडियो
बीकानेर। चातुर्मास व्रत पूर्णाहुति एवं वैवाहिक जीवन की 16वीं वर्षगांठ पर जवाहरनगर निवासी घनश्याम सोनी-भगवती देवी ने श्रीकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा संचालित रैन-बसेरे में भोजन-प्रसादी व सेवा कार्य किए। संस्थान के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि चार माह के तप के बाद सेवा धर्म को महत्ता देते हुए मोहनजी ज्वैलर्स के घनश्याम सोनी ने रैन-बसेरे में आरती के पश्चात् मरीजों व उनके परिजनों को भोजन-प्रसादी वितरित कर पुण्यलाभ कमाया। इस दौरान चंचल, सोनाक्षी, देवांशी, हर्षिता एवं निर्मल सोनी ने भी प्रसादी परोस कर सेवाकार्यों के सहभागी बने।
संस्थान के भैरुलाल मौसूण ने बताया कि शाम ढलने के साथ ही रात को सर्दी का असर तेज हो जाता है और कैंसर पीडि़तों व उनके परिजनों के लिए रैन-बसेरा काफी लाभदायी साबित हो रहा है। संस्थान के संजय लावट ने बताया कि श्रीकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा संचालित इस रैन बसेरे में रोजाना सैकड़ों जरुरतमंदों को जल, भोजन व रहने की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाती है। स्नेहीजन अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ सहित अन्य विशेष दिनों पर रैन-बसेरे में भोजन-प्रसादी वितरण के साथ मनाकर पुण्य के भागीदार बनते हैं।