सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत
बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में एक विवाहिता की मौत हो गई है। विवाहिता की शादी अभी चार दिन पहले ही हुई थी। मृतका की पहचान देशनोक निवासी ललिता कंवर पत्नी विनोद सिंह के रूप में हुई है। वहीं ड्राईवर श्यामदान चारण गंभीर हालत में है। थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि ललिता बड़का चारणवास, दातारामगढ़ की रहने वाली थी। रविवार को उसके भाई का विवाह तय था। हादसा ओवरस्पीड की वजह से हुआ बताते हैं ।
ललिता अपने पति व परिवार के साथ अर्टिका कार में सवार थी। कार पलटा खाने से हादसा हुआ। हादसे के बाद करीब बीस मीटर तक कार घसीटी जाती रही, इस वजह से उसका सिर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुआ और उसकी मौत हो गई।पति विवेक के मामूली चोटें आईं। अन्य सभी सुरक्षितहैं।