6 राज्यों तक फैला नया वैरिएंट जेएन.1
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट जेएन.1 की दस्तक ने छुट्टियों के मौसम में लोगों की चिंता बढ़ा दी है। एहतियातन कई राज्यों ने इसे लेकर निर्देश जारी किए हैं। भारत के दक्षिणी राज्य केरल, कर्नाटक में भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है इसी तरह पंजाब की मान सरकार ने नए साल से पहले जहां-जहां भीड़ होतो है वह मास्क पहनना जरूरी कर दिया है। ताजा अपडेट के मुताबिक 24 दिसंबर तक देश में कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1 के टोटल 63 केस मिले हैं। इस वैरिएंट के सबसे अधिक केस गोवा से सामने आए हैं जहां 34 नए केस मिले हैं। इसके अलावा, कर्नाटक से 8, महाराष्ट्र से 9, केरल से 6, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 केस मिले हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में शनिवार को 104 ताजा कोविड मामले सामने आए, जिससे मरीजों की कुल संख्या 271 हो गई। संक्रमण दर बढ़कर 5.93 प्रतिशत हो गई, हालांकि राज्य में पिछले 24 घंटों में काविड से कोई मौत नहीं हुई है। कुल 258 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 13 अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से छह का इलाज आईसीयू में किया जा रहा है।
पिछले 24 घंटों में राज्यभर में 1,752 जांच की गईं। बेंगलुरु में सबसे अधिक 85 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद मैसुरु (7), शिवमोग्गा (6), चामराजनगर और तुमकुरु (2 प्रत्येक), मांड्या और दक्षिण कन्नड़ (1 प्रत्येक) का स्थान रहा। वल्र्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (डब्लूएचओ) ने बताया कि वो बड़े स्तर पर लगातार नए सबूतों की निगरानी कर रहा है और आवश्यकतानुसार जेएन.1 जोखिम मूल्यांकन को अपडेट करेगा। डब्लूएचओ के मुताबिक वर्तमान टीके जेएन.1 और एसएआरएस-सीओवी-2 के अन्य परिसंचारी वेरिएंट, जो वायरस कोविड-19 का कारण बनता है, से गंभीर बीमारी और मृत्यु से रक्षा करना जारी रखते हैं।