नूतन दृष्टि से जगत व जगत के संबंधों को स्वीकारना होगा : विमर्शानंदगिरिजी महाराज

700 से अधिक लोगों के नेत्रों की हुई जांच, चश्मे किए वितरित
शताक्षी सेवा संस्थान ‘दृष्टि जहां सृष्टि वहांÓ मिशन के तहत वितरित कर रही एक लाख चश्मे
बीकानेर। श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में ब्रह्मलीन स्वामी संवित् सोमगिरि जी महाराज की पावन स्मृत्ति में उनके शिष्य एवं करणी कथा वाचक महंत डॉ. करणीप्रताप की संस्था शताक्षी सेवा संस्थान की ओर से शुरू की गई ‘दृष्टि जहां सृष्टि वहांÓ मिशन के तहत एक लाख नि:शुल्क चश्मों के वितरण की श्रृंखला के क्रम में नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर अधिष्ठाता स्वामी श्रीविमर्शानंदगिरि जी महाराज तथा महंत डॉ. करणीप्रतापजी के सान्निध्य में मुख्य पुजारी श्यामसुंदर तिवारी द्वारा मंत्रोच्चार से दीप प्रज्जवलन कर किया गया। वरिष्ठ साधक हरीशचंद्र शर्मा तथा राजकुमार कोशिक द्वारा मंच संचालन किया गया। गीना कंवर तथा भजन प्रवाहक सुनंदन आढ़ा ने भजन प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जेठानंद व्यास तथा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम रहे मेघवाल रहे। मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि मिशन के तहत 19.05.2025 तथा 20.05.2025 तक दो दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर मेें कुल 700 से अधिक लोगों की नि:शुल्क नेत्र जांच हुई तथा नि:शुल्क चश्मों का वितरण किया गया। जिसमें डॉ. विरेश, डॉ. हेमंत चौहान, पार्थसारथी आढ़ा, श्यामसुंदर तिवाड़ी, रूप सिंह भाटी, कैलाश शर्मा, रमेश शर्मा, रमेश तिवारी नंदू सिंह शेखावत आदि का सहयोग रहा।
