इन मार्गों पर शुरु हुई नई रेल सेवाएं
डूंगरपुर। आमान परिवर्तन के बाद उत्तर पश्चिमी रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए फेरे बढ़ाने के साथ ही नई-नई ट्रेने भी शुरू कर रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए असारवा-डूंगरपुर-असारवा डेमू स्पेशल रेल सेवा का चित्तौडग़ढ़ तक विस्तार कर दिया है। यह स्पेशल रेल सेवा चार जुलाई से नियमित रेल सेवा के रूप में संचालित होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09543 दो जुलाई 2023 से नियमित गाड़ी संख्या 79403, असारवा-चित्तौडग़ढ़ डेमू रेल सेवा असारवा से प्रतिदिन 10.05 बजे रवाना होकर 20.05 बजे चित्तौडग़ढ़ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09544 दो जुलाई 2023 से नियमित गाड़ी संख्या 79404, चित्तौडग़ढ़-असारवा डेमू रेल सेवा चित्तौडग़ढ़ से प्रतिदिन सवा नौ बजे रवाना होकर 19.10 बजे असारवा पहुंचेगी। रेल सेवा के असारवा-हिम्मतनगर के मध्य ठहराव व समय सारणी यथावत रहेगी।