नेशनल वोटर्स डे: बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम व भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा होंगे सम्मानित
बीकानेर। नेशनल बोटर्स डे पर गुरुवार को राज्यपाल कालराज मिश्र द्वारा प्रदेश में शातिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव में अहम् भूमिका निभाने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। खास बात यह है कि कानून व्यवस्था प्रबंधन हेतु पूरे राजस्थान हो एसपी सम्मानित हो रहे हैं।
जिनमें चीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम, कच्छावा सम्मानित होंगे। गौरतलब है कि मृदुल कच्छावा भी बीकानेर में गगाहर के मूल निवासी है। भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा को विगत दिनों डीजीपी अवार्ड से तीसरी आर सम्मानित होने की घोषणा भी की गई थी।