लापरवाही : दो विद्युत ट्रांसमिशन टावर गिरे

बीकानेर। बुधवार को तेज हवाओं के साथ आई बारिश के दौरान पवनपुरी स्थित दो विद्युत ट्रांसमिशन टावर मुख्य मार्ग पर दो कारों पर गिर गए। गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई, दो कार पोल के नीचे दब गई। यह टॉवर बहुत ज्यादा भारी थे। बताया जा रहा आसपास खड़े लोगों की कार के पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। मौके पर डी-2 के एईएन भी आए। एईएन ने भी हादसा काफी गंभीर बताया। एईएन का कहना था कि अगर कार पर तार नहीं गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस संबंध में कार मालिक ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र भी दिया है। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस के एएसआई भवानी दान अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। खास बात यह है कि बिजली कंपनी का ऑफिस घटनास्थल से कुछ ही कदम की दूरी पर है। लापरवाही की बात करें तो कुछ दिन पहले ही इसी क्षेत्र में सड़क पर बिजली का पोल गिर गया था।
