क्षत्रियों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं, 8 अक्टूबर को जयपुर में होगा महापड़ाव : शेखावत
बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव व सत्ता में क्षत्रियों की भागीदारी, क्षत्रिय कल्याण बोर्ड, स्वर्ण आयोग और सनातन बोर्ड का गठन समेत विभिन्न मांगों को लेकर क्षत्रिय करणी सेना परिवार ने यात्रा शुरू की है। यह यात्रा देशनोक में करणी माता मंदिर से शुरू हुई जो सबसे पहले बीकानेर पहुंची और यहां से जोधपुर जिले के लिए रवाना हो गई। आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों से ज्यादा से ज्यादा टिकट मांगना, राजपूत समाज को सत्ता पर काबिज करवाना और टिकट नहीं मिलने पर राजपूत समाज का सदस्य निर्दलीय के रूप में उतारने समेत विभिन्न उद्देश्यों को लेकर यह यात्रा पूरे राजस्थान में निकाली जाएगी। यात्रा करणी सेवा परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजसिंह शेखावत के नेतृत्व में निकाली जा रही है। पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए क्षत्रिय करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत और राजस्थान के अध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि राजनैतिक पार्टियां वर्षों से क्षत्रियों की उपेक्षा करती आई है। यह अब नहीं चलेगा इसका बीड़ा क्षत्रिय करणी सेना ने उठाया है और क्षत्रिय करणी सेना परिवार के द्वारा समस्त क्षत्रियों की अध्यक्षता में जयपुर में क्षत्रिय एकता महापड़ाव की तैयारियां की जा रही है। 8 अक्टूबर 2023 दोपहर 12 बजे जयपुर में होने वाले इस महापड़ाव में प्रदेश और देशभर के लाखों क्षत्रिय आएंगे जो अपनी कई माँगो को लेकर प्रदर्शन करेंगे। पत्रकार वार्ता में कार्यकारी अध्यक्ष राजस्थान राजबहादुर सिंह चौहान, जोधपुर संभाग अध्यक्ष महावीरसिंह रूदिया, बीकानेर जिला अध्यक्ष नारायण सिंह पलाना, जोधपुर जिला अध्यक्ष श्याम सिंह नरूका, जोधपुर उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह खींची, मारवाड़ राजपूत सभा सदस्य नवल सिंह जोधा और मुकुंद सिंह, जयपाल सिंह भाटी पलाना, प्रहलाद सिंह धोलासर, नरेंद्र सिंह अंबासर, आमसिंह गीगासर, किशनसिंह आदि उपस्थित रहे।
महापड़ाव के मुद्दे
क्षत्रिय छात्रों के लिए जिलों में हॉस्टल का निर्माण, महापुरुषों और वीरांगनाओं का इतिहास संरक्षित करना, जनसंख्या नियंत्रण क़ानून लागू करना, गौहत्या रोकने हेतू कड़े क़ानून, लवजिहाद, लैंड जिहाद और धर्म परिवर्तन जिहाद रोकने हेतु कड़े क़ानून बनाना। हिंदुस्तान को हिंदू/सनातन राष्ट्र घोषित करवाना, सभी भूतपूर्व सैनिकों, अर्धसैनिक बलों और शहीदों के परिवारों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरियों में प्रधानता देना, एट्रोसिटी का दुरुपयोग रोकने हेतु कड़े क़ानून बनाना और प्रोत्साहन राशि वितरण रोकना, आरक्षण में क्रिमिलेयर का प्रावधान और समीक्षा और वंचितों को लाभ को लेकर, समान नागरिक संहिता को संपूर्ण हिंदुस्तान में लागू करवाना आदि मांगों को लेकर क्षत्रिय करणी सेना परिवार का जयपुर में महापड़ाव होगा।