नीट परीक्षा पेपर लीक धांधली को लेकर एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
बीकानेर। नीट परीक्षा पेपर लीक धांधली की जांच कर छात्रों को न्याय दिलाने हेतु एनएसयूआई नेता श्रीकृष्ण गोदारा के नेतृत्व में नीट के विद्यार्थियों के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई के श्रीकृष्ण गोदारा ने बताया कि नीट परीक्षा में एक ही परीक्षा केंद्र के 6 परीक्षार्थियों के 720 में से 720 प्राप्तांक, बोनस अंक वितरण जैसी कई गड़बडिय़ां मिली है और आये दिन देश में पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हंै जिससे लाखों विद्यार्थियों की मेहनत व सपनों पर कुठाराघात हो रहा है।
एनएसयूआई मांग करती है कि नीट परीक्षा से जुड़े मुद्दों की पुनर्समीक्षा की जाए। जो शिकायत कर रहे हैं उनका समाधान किया जाए। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच हो। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर दोबारा परीक्षा होनी चाहिए तथा दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाये। प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के रिछपाल सिगड़, सुरेंद्र जाखड़, अरुण थोरी, महेंद्र डूडी, सोनू जोशी आदि छात्र नेता शामिल रहे।