कोठारी हॉस्पिटल के पास से मोटर साइकिल चोरी
बीकानरे। कोठारी हॉस्पिटल के गेट के पास से आज शाम लगभग 6 बजे मोटर साइकिल चोरी हो गई है। श्याम सुन्दर ने बताया कि हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस नंबर RJ07GS9583 ग्रे ब्लैक (काला) रंग की है। मोटर साइकिल मालिक द्वारा नयाशहर थाने में घटना की रिपोर्ट दी गई है।यदि कहीं पर देखें तो इस नम्बर 8094906387 सूचित करें। विदित रहे कि पिछले कई दिनों से कोठारी हॉस्पिटल के पास से दुपहिया वाहन लगातार चोरी हो रहे हैं।