नेशनल पैरा स्वीमर पंकज और अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट बने डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आइकन
बीकानेर, 19 जुलाई। अंतर्राष्ट्रीय साइकिल धावक मोनिका जाट और राष्ट्रीय पैरा स्वीमर पंकज कुमार डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आइकन होंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-द्वितीय एवं आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 से पूर्व मतदाता जागरूकता गतिविधियों के दौरान डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आइकन का जागरूकता की विभिन्न गतिविधियों में सहयोग लिया जाएगा। यह आइकन वीडियो, ऑडियो माध्यमों से मतदाताओं को प्रेरित करेंगे।
एशियन साइकिलिंग टीम ने जीता था कांस्य पदक
उल्लखेनीय है कि बीकानेर की मोनिका जाट नई दिल्ली में आयोजित एशियन साइक्लिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता रही। वहीं मलेशिया एवं कजाकिस्तान में आयोजित एशियन साइक्लिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया।मोनिका ने राष्ट्रीय स्तर पर भी कई पदक जीते हैं। वहीं नेशनल पैरा स्वीमर पंकज कुमार 2016-17 से 2023 तक स्टेट चैंपियन रहे। वहीं अलग-अलग स्तर पर 14 गोल्ड मैडल एवं नेशनल लेवल पर तीन कांस्य जीते।