नत्थूसर बास में हुआ एमएम हॉस्पिटल का शुभारंभ, 24 घंटे मिलेंगी सेवाएं
पहला सुख निरोगी काया : डॉ. शेखावत
बीकानेर। रविवार को नत्थूसर बास में एमएम मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल का शुभारम्भ किया गया। हॉस्पिटल प्रबंधक रोहित श्रीमाली व सुषीर सिंह भाटी ने बताया कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति डॉ. लोकेश शेखावत, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शेखावत, जनसम्पर्क जयपुर ज्वाइंट डायरेक्टर नर्बदा इंदौरिया, डॉ. मोहम्मद साबिर, डॉ राहुल हर्ष और डॉ बीके बिनावरा, विप्र बोर्ड के सदस्य राजकुमार किराड़ू, कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी द्वारा उद्घाटन किया गया। कुलपति डॉ. लोकेश शेखावत ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि शहरी क्षेत्र में चिकित्सालय खोलना पीडि़त के लिए जीवनदायी होगा। शेखावत ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया होता है।
कोविड महामारी के बाद चिकित्सा सेवाओं में इजाफा हुआ है और लोगों ने स्वस्थ जीवन की महत्ता को भी समझा है। इस दौरान जानकीनारायण श्रीमाली, मोहन कस्वां, कैलाश तर्ड, सुरेन्द्र गहलोत, अर्जुन श्रीमाली आदि उपस्थित रहे।
एमएम हॉस्पिटल के संचालक सुषीर सिंह भाटी ने बताया कि अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राबिया ओझा, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. विजय हटीला, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. दिव्यांशु श्रीमाली आदि चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
यह मिलेंगी चिकित्सा सुविधाएं
हॉस्पिटल के प्रबंधक रोहित श्रीमाली ने बताया कि हॉस्पिटल में फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, श्वसन रोग विशेषज्ञ व फिजियोथेरेपिस्ट की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही सोनोग्राफी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्केन, सीडब्ल्यूडी, सीइओ, खून जांच व पैशाब जांच सहित सभी प्रकार की जांचों की सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी