नरसी कुलरिया ने लिया बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद, राष्ट्रहित व सनातन धर्म पर हुई चर्चा

बीकानेर। देश के जाने-माने भामाशाह ने बागेश्वर धाम में पं. धीरेन्द्र शास्त्री बालाजी सरकार के दर्शन किए। सनातन व राष्ट्रहित संबंधी चर्चा के दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने नरसी कुलरिया को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि बालाजी की कृपा हो तो सब काम संभव हो जाता है। यदि आपकी नियत सेवा भरी हो और कर्म अध्यात्म से भरा हो तो आप पर प्रभु श्रीराम की कृपा बरसेगी। गौरतलब है कि ब्रह्मलीन गौसेवी संत श्री दुलारामजी कुलरिया के तीनों पुत्र भंवर नरसी पूनम कुलरिया अपने पिता के दिखाए मार्ग पर चलते हुए गौसेवा, शिक्षा, चिकित्सा व समाजसेवा के कार्यों में निरन्तर अग्रणी है।
