नर सेवा नारायण सेवा की प्रेरणा देता श्रीकृष्ण सेवा संस्थान…देखें वीडियो
ठिठुराती सर्दी में पीडि़तजनों के लिए वरदान साबित हो रहा है रैन-बसेरा
डॉ. आशीष जोशी, डॉ. मोहित बंसल, डॉ. शोभित बंसल व सीओ मुकेश सोनी ने नववर्ष एवं मलमास पर किए सेवा कार्य
बीकानेर। ठिठुराती और कंपकंपाती इस सर्दी में पीडि़तों की सेवा से बड़ा पुण्य कार्य और कोई नहीं हो सकता। धर्म के साथ सेवा कार्य करने का यदि नजारा देखना हो तो श्रीकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा संचालित कैंसर पीडि़तों के रैन-बसेरे में देखा जा सकता है। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि मलमास और नववर्ष का शुभारम्भ पर रैन बसेरे में आरती, भजन-संकीर्तन के साथ भोजन वितरण का अनूठा आयोजन धर्म और कर्म दोनों का संगम बना जा रहा है।
नववर्ष की शुरुआत बीकानेर के जाने-माने गेस्ट्रोएंट्रॉलाजिस्ट डॉ. आशीष जोशी द्वारा भोजन वितरण के साथ की गई। डॉ. जोशी ने रैन-बसेरे में अपने हाथों से भोजन वितरित किया तथा आरती कर पीडि़तजनों के स्वास्थ्य की कामना की। दूसरे दिन चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित बंसल व डॉ. शोभित बंसल ने मलमास पर रैन बसेरे में भोजन वितरण पीडि़तों की सेवा की। संस्था के संजय लावट ने बताया कि गंगाशहर सीओ मुकेश सोनी ने अपनी धर्मपत्नी वंदना के जन्मदिन पर रैन बसेरे में सेवा कार्य किए।
इस दौरान सीओ मुकेश सोनी, वंदना सोनी व ट्रोमा सेंटर सीएमओ डॉ. एलके कपिल ने आरती की तथा पीडि़तजनों को भोजन करवाया। सीओ मुकेश सोनी ने कहा कि रैन बसेरा वाकई किसी तीर्थस्थली से कम नहीं है। यहां नर सेवा और नारायण सेवा दोनों की सीख मिलती है। विशेष रूप से सर्दी के इस मौसम में जरुरतमंदों की सेवा करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। संस्था के भैरुलाल मौसूण ने बताया कि संस्था द्वारा पूरे वर्ष सेवा कार्य किए जाते हैं। फिलहाल इस हाड़कंपाती सर्दी में रैन बसेरे में पीडि़तजनों को गरम रजाई-बिस्तर के साथ रोजाना भोजन उपलब्ध करवाना निरन्तर जारी है। रैन बसेरे में सेवा कार्य के लिए संस्थान अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी द्वारा अतिथियों को राम मंदिर भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।