नालन्दा को मिला ऑल इण्डिया आउटस्टैंडिंग करुणा क्लब अवॉर्ड
बीकानेर। बीकानेर की नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल की करुणा क्लब इकाई को करुणा इंटरनेशनल के 24वें राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन में ऑल इण्डिया आउटस्टैंडिंग करुणा क्लब-2024 के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप शाला को विजेता ट्रॉफी एवं 11,000 रू की नगद राशि प्रदत्त की गई। जिसे शाला के प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षाविद् राजेश रंगा ने ग्रहण किया। पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिंह मालावत, जिला एवं सेशन न्यायाधीश जयपुर, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी महेन्द्र सिंह मालावत एवं करुणा इंटरनेशनल के राष्ट्रीय पदाधिकारी शान्तिलाल जैन अध्यक्ष, प्रबोध जैन सेकेट्री, सज्जनराज सुराणा जनरल सैकेट्री, रमेश चौरडिय़ा कोषाध्यक्ष एवं सुरेश कांकरिया द्वारा दिया गया। राजेश रंगा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारा करुणा इंटरनेशनल के उद्देश्यों को परिलक्षित करने वाला एक छोटा सा प्रयास है, साथ ही उन्होंने करुणा इंटरनेशनल के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।
रंगा ने आगे कहा कि शाला करुणा मूल्यों एवं कीर्तिशेष देश के ख्यातनाम साहित्यकार एवं शिक्षाविद् लक्ष्मीनारायण रंगा द्वारा बताए आदर्शों पर सदैव कार्यरत रहेगा। कायर्क्रम में करुणा क्लब बीकानेर के उपाध्यक्ष गिरिराज खेरीवाल, घनश्याम साध, रमेश मोदी, उमेश सिंह चौहान, अविनाश व्यास, किशोर जोशी, हनुमान छींपा, किशनचन्द्र पुरोहित, सौरभ बजाज, घनश्याम ओझा, डॉ. नमामिशंकर आचार्य, राजेश पुरोहित, प्रभुदयाल गहलोत, सन्तोष पुरोहित, महावीर जैन, मनीष शर्मा, बजरंग जाट उपस्थित रहे। पुरस्कार समारोह में सहभागी रहे अविनाश व्यास ने बताया कि 28 दिसम्बर, 2024 को उद्घाटन सत्र में शाला की वार्षिक रिपोर्ट का विमोचन महावीर इन्टरनेशनल के चेयनमैन अनिल जैन ने किया।