नाचना से जोधपुर जा रही बस पलटी 25 यात्री घायल
जोधपुर में 65 सवारियों से भरी स्लीपर बस का बालेसर इलाके में एक्सीडेंट हो गया। जोधपुर एसडीएम नीरज मिश्रा ने बताया कि बस जैसलमेर के नाचना से सुबह 7 बजे जोधपुर के लिए निकली थी। बालेसर में करीब 10 बजे बस के सामने अचानक ट्रैक्टर आ गया। उसे बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इसके बाद बस पलट गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। नजदीकी दुकानदार और स्थानीय लोगों ने डिवाइडर पर पलटी बस के आगे का शीशा तोड़कर से सवारियों को निकालना शुरू किया। हादसे में 25 सवारियां घायल हो गईं।
बस हादसे के 13 घायलों को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल लाया गया है। एक मरीज को फैक्चर है। बाकी घायलों की चोट का उपचार किया जा रहा है। सभी सवारियों को निकालने के बाद क्रेन से बस को हटाया गया। इस दौरान डेढ़ घंटे के करीब रोड पर जाम जैसे हालात बने रहे।
हादसे के दौरान बस में सवार बालेसर निवासी सेठाराम (25) पुत्र लाभूराम, गीतादेवी (55) पुत्री मूलाराम सुथार निवासी ठाडिया, ललित (20) पुत्र लालूराम निवासी समस्तीपुर बिहार, महेंद्र (24) निवासी भालू रतनगढ, उम्मेद सिंह (44) पुत्र सांग सिंह निवासी लोड़ता हरिदासोता, स्वरूपचंद (48) पुत्र विजयलाल निवासी देवातु, घनश्याम (30) पुत्र लूणकरण पालीवाल निवासी मंडला खुर्द, मेघ सिंह (42) पुत्र तेज सिंह निवासी नाचना, चांदाराम (25) पुत्र पुनाराम निवासी आसकंदा, कौशल्या (20) पत्नी श्रवण निवासी मोहनगढ़, भगवान राम (34)पुत्र फूसाराम निवासी लंवा, पिंकी (30) पत्नी सोहनराम निवासी बागावास मंडली, पाबूराम (48) जयमलराम निवासी मंडला घायल हुए हैं।
इसके अलावा विक्रम सिंह (17) पुत्र कृपालसिंह निवासी लोहारकी, रज्जाराम (17) पुत्र सुमेरसिंह निवासी लोहारकी, सुभाष (43) पुत्र बगताराम निवासी पीलवा, सदादीन (45) पुत्र सुमेर खां निवासी नाचना, नूर मोहम्मद (45) पुत्र जाकू खां निवासी आकल नाचना, सुरजभान सिंह (18) पुत्र मनोहर सिंह निवासी रामदेवरा, सुरेश (36) पुत्र कोजाराम माली निवासी पोकरण, नगाराम पुत्र हरकाराम निवासी मंडला, मोहनलाल (19) पुत्र मालाराम निवासी आसकंदा, मूल सिंह(16) पुत्र देवी सिंह निवासी लोड़ता अचलावता, नारायणराम (52) पुत्र डूंगरराम निवासी नाचना, भूजेश(25) पुत्र मूलाराम निवासी लवारण, मोहम्मद सादिक पुत्र रहमान निवासी पीपाड़ सहित कुल 25 जने घायल हुए।