रक्षाबंधन को जरूर करें ये उपाय, भाई-बहन को मिलेगी समृद्धि
इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 2 दिन मनाया जाने वाला है। 30 और 31 अगस्त को राखी मनेगी। 30 अगस्त को भद्रा का साया होने के कारण इस दिन राखी बांधना शुभ नहीं है। बेहतर होगा कि 31 अगस्त की सुबह जल्दी राखी का पर्व मनाया जाए। इस बार रक्षाबंधन के दिन ग्रह-नक्षत्रों की स्थितियां विशेष रहने वाली है। इस दिन यदि कुछ उपाय कर लिए जाएं, तो बहुत शुभ फल प्राप्त होते हैं।भाई-बहन के रिश्ते भी मजबूत होते हैं।
भाई-बहन के बीच यदि कोई अनबन चल रही हो, तो रक्षाबंधन के दिन बहन पहले भगवान गणेश जी को राखी बांधे और फिर अपने भाई को राखी बांधे। इससे भाई-बहन के बीच प्यार बढ़ता है और उनका रिश्ता मजबूत होता है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है।
भाई की आर्थिक स्थिति में उन्नति के लिए रक्षाबंधन के दिन ये उपाय जरूर करना चाहिए। इसके लिए बहन एक गुलाबी रंग के कपड़े में अक्षत, सुपारी और चांदी का सिक्का रखकर भाई को दे दे। इसके बाद भाई इस पोटली को अपनी तिजोरी में रख लें। इस उपाय को करने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
सुख-समृद्धि पाने के लिए रक्षाबंधन के दिन गरीबों को भोजन कराएं। इस दिन गाय को हरी घास खिलाएं। ऐसा करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही जीवन में आनंद बढ़ता है।
समस्याएं दूर करने के लिए यदि भाई-बहन की तरक्की में बाधाएं आ रही हैं, तो रक्षाबंधन के दिन पंचमेवा खीर का उपाय करना चाहिए। इसके लिए पहले मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और फिर कन्याओं को पंचमेवा की खीर बांटें। ये उपाय करियर में आ रही बाधाओं को दूर करता है।