सतीश कौशिक की हत्या करना चाहता था मालू
नई दिल्ली | सतीश कौशिक की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। कौशिक मौत से पहले दिल्ली के कापसहेड़ा में एक फार्म हाउस में थे। यह फार्म हाउस विकास मालू का है। मालू दुष्कर्म का आरोपी है और फरार है।
मालू की पत्नी शानवी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि कौशिक फार्म हाउस में होली खेलने नहीं, बल्कि मेरे पति से 15 करोड़ रु. वापस मांगने आए थे। उसी रात मौत हो गई।’ शानवी ने लिखा ‘मेरा पति कौशिक को मारना चाहता था। कौशिक पिछले साल दुबई वाले फार्म हाउस में भी पैसा मांगने आए थे। कहासुनी हुई थी। मालू ने मुझसे कहा था कि दवा का ओवरडोज दूंगा तो वैसे ही मर जाएगा।’