हत्या, लूट और डकैती के मामलों में डेलू को भेजा जेल
बीकानेर। लूट, हत्या और डकैती सहित कई मामलों में लिप्त रहे हार्ड कोर अपराधी कमल डेलू को पुलिस ने राजपासा के तहत जेल में डाल दिया है। राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 2006 के तहत उस पर कार्रवाई करते हुए अदालत में इस्तगासा पेश किया गया था, जिस पर स्वीकृति मिलते ही शनिवार को उसे जेल पहुंचा दिया। बीकानेर के गजनेर रोड स्थित चुंगी चौकी पर भूतनाथ मंदिर के पास रहने वाले कमल डेलू को गिरफ्तार किया गया है। ये कार्रवाई नयाशहर पुलिस की ओर से की गई है। आरोप है कि कमल डेलू रावताराम स्वामी गैंग का मुख्य सदस्य है जो पुलिस थाना नयाशहर का हिस्ट्रीशीटर व जिले का हार्डकोर अपराधी है।
कमल के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, फिरौती, व अवैध हथियार के गंभीर प्रकरण दर्ज है। इसके विरूद्ध पुलिस अधीक्षक ने राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 2006 के तहत जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर के समक्ष इस्तगासा पेश किया। जिनके द्वारा धारा (3) राजपासा एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है। अदालत की ओर से कमल डेलू को निरूद्ध करने के आदेश जारी किए गये है, जिसकी पालना में गिरफ्तार किया जाकर केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में दाखिल करवाया गया है। कमल डेलू पुत्र जगदीश जाति बिश्नोई उम्र 23 साल निवासी चुंगी चौकी भूतनाथ मंदिर के पास पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर की आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बाडमेर सहित कई जिलों में हत्या, लूट और डकैती के मामले दर्ज है।