मुनिश्री समन्वयरतनसागरजी म.सा. हार्ट हॉस्पिटल में एडमिट

बीकानेर। शिवबाड़ी स्थित श्री गंगेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पालीताना से बीकानेर पहुंचे मुनिश्री समन्वय रतन सागरजी महाराज सा. को गुरुवार को अचानक हल्दीराम हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। जैन समाज के श्रावक रतनलाल नाहटा ने बताया कि मुनिश्री को दोपहर में अचानक बैचेनी महसूस हुई तथा हृदय में दर्द भी हो रहा था। उन्हें हल्दीराम मूलचंद कार्डियक हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉ. पिंटू नाहटा व डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल की टीम ने चैकअप किया। भाजपा नेता महावीर रांका ने बताया कि मुनिश्री के इलाज के दौरान एंजियाग्राफी करके स्टंट लगाए गए। मुनिश्री अब स्वस्थ हैं तथा शीघ्र ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

मुनिश्री के इलाज के दौरान हल्दीराम मूलचंद ट्रस्ट के रमेश अग्रवाल, चाणक्य हर्ष, जतन नवलखा, निर्मल धारीवाल, रायसिंह खजांची, पवन पारख, हेमन्त खजांची, मनीष नाहटा, महावीर नाहटा, महावीर सिंह खजांची, मनु मुसरफ, अनिल सुराणा, विनित नाहटा व संदीप मुसरफ उपस्थित रहे। जैन श्रीसंघ ने डॉ. पिंटू नाहटा व डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल एवं उनकी टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि मुनिश्री समन्वयरतन सागरजी म.सा. खरतरगच्छ सम्प्रदाय के आचार्यश्री पीयूषसागर जी म.सा. के शिष्य हैं।